तेलंगाना में चल रहे सब जूनियर रग्बी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड को मिला दूसरा स्थान

रामगढ़। तेलंगाना के सिकंदरबाद में चार मार्च से सात मार्च तक रग्बी इंडिया के तत्वाधान में आयोजित सब जनीयोर रग्बी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए रामगढ़ रग्बी असोसीएशन के सचिव शशि पांडेय वह अध्यक्ष अनमोल सिंह ने बताया कि झारखंड टीम में चार ज़िलों के खिलाड़ी रामगढ़, खूटी, पसचिम सिंहभूम,सरायकेला के खिलाड़ी शामिल थे।प्रतियोगिता में झारखंड को दूसरा स्थान दिलाने में रामगढ़ ज़िले की टीम का अहम योगदान रहा। ज़िले से बालक वर्ग में एक खिलाड़ी चंदन कुमार शामिल हुए तथा बालिका वर्ग में दो खिलाड़ी निशा कुमारी और प्रियांशु कुमारी शामिल हुए। रामगढ़ रग्बी असोसीएशन बताया कि टीम के जिला वापस लौटने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। मौक़े पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनमोल सिंह, सचिव शशि पांडेय, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार,राहुल पांडेय, सुशांत पांडेय, सुनील मलाकर,संजय सोनकर,समित कुमार ,महाबिर कुमार महतो,विनय रंजन,परवीन कुमार, दिपानकर सिंह, धृति बोस आदि शामिल थे।