Breaking News

उरीमारी में इंडिया वन एटीएम का हुआ उद्घाटन

उरीमारी : चेक पोस्ट के समीप इंडिया वन एटीएम का विधिवत उद्घाटन सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीव बेदिया के द्वारा  विधिवत पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।

मौके पर सीसीएल बरका सयाल महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि एटीएम से उरीमारी एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगा। आज से पहले उरीमारी एवं आसपास के लोगों को पैसे निकालने के लिए दूसरे क्षेत्र में जाना है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। जिप सदस्य संजीव बेदिया ने कहा कि उरीमारी क्षेत्र में यह पहला एटीएम है क्षेत्र के लोगों की परेशानी को देखते हुए उरीमारी में एटीएम खुलवाया गया है। मौके पर मुख्य रूप से विंध्याचल बेदिया, सुभाष यादव, देवेन्द्र कुमार, रुस्तम सोहराब, संजय वर्मा, बहादुर मांझी, मोहन मांझी उदय मालाकार सहित कई लोग मौजूद थे।