पीवीयूएनएल विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की बैठक संपन्न

पतरातु (रामगढ़)। पीवीयूएनएल के विस्थापित प्रभावित महिला पुरुषों की बैठक का आयोजन आज 13 मार्च को हेसला बांसगड़ा में विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में संपन्न हुई। आदित्य नारायण प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित आज के बैठक का संचालन भुनेश्वर महतो व प्रदीप महतो ने संयुक्त रूप से किया ।
आज के बैठक के माध्यम से कहा गया कि गत दिनांक 1 मार्च 2022 को पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन पर शीघ्र प्रबंधन मोर्चा के साथ वार्ता करें और स्पष्ट करें कि यूपीएल द्वारा 14 फरवरी 2022 को प्रकाशित सेफ्टी सुपरवाइजर की बहाली में यहां के विस्थापित प्रभावितों की शत-प्रतिशत बहाली सुनिश्चित है या नहीं। क्योंकि प्रबंधन द्वारा विस्थापित प्रभावितों को नजरअंदाज कर बहाली की हर प्रक्रिया का मोर्चा विरोध के लिए तैयार है। साथ ही वोकेशनल ट्रेनिंग की मांग पर भी पीवीयूएनएल प्रबंधन अपनी नीति का खुलासा करें। ताकि विस्थापित प्रभावितों को ऐसा लगे कि हमारे जमीन पर निर्माणाधीन पावर प्लांट में उनका हित सुरक्षित है।पंचायत चुनाव के दौरान संभावित आचार संहिता को लेकर विचार विमर्श करते हुए आगामी 25 मार्च 2022 को घोषित स्थापना दिवस को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया ।
बीएचईएल और बीएचईएल की एजेंसी में अधिक से अधिक विस्थापित प्रभावित महिला पुरुषों को काम पर रखने पर जोर देते हुए कहा गया कि विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा लगातार आवाज उठा रहा है। फिर भी जिन एजेंसियों के द्वारा यहां के लोगों की उपेक्षा की जा रही है। उनको चिन्हित किया जा रहा है और विशेष रूप से उनके साथ पूछ ताछ करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रुप से किशोर कुमार महतो, मोहम्मद अलीम अंसारी, मनु मुंडा, छोटू करमाली, पंकज कुमार, सयुबअंसारी, प्रकाश कुमार, प्रेम मुंडा,लक्ष्मीकांत महतो, संजय गुरु, सोनू प्रजापति, रामकुमार सिंह, विकास गिरी, जितेंद्र उराव, विनय कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, किशोर कुमार,अर्जुन सिंह,तुलसी साहब,बबलू, रिंकू देवी, चिंता देवी, वीणा देवी, शोभा देवी, किरण बाला, नीतू देवी, रीना देवी, आरती देवी, लीला देवी, कौशल्या देवी,रुकवा देवी, रेनू देवी, नगीना देवी, अर्जुन कुमार, रंथु राम, विजय उरांव , गहनु करमाली, संदीप कुमार,प्रयाग कुमार,शिव कुमार, राजेश प्रजापति, धिरजू प्रजापति, मोहसिन रजा, प्रिय रंजन कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।