रामगढ़। आज 13 मार्च को पंचवटी अपार्टमेंट में रोटरी रामगढ़ सिटी एवं पंचवटी फ्लैट ऑनर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 25 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। यह शिविर रोटरी सेंट्रल प्राइम ब्लड बैंक के टीम के सहयोग से लगाया गया। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल गोयल थे। मौके पर क्लब के सचिव रूपेश गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है।यह सबसे बड़ा पुण्य का काम है, जो बहुत आसानी से जा सकता है।अपने जीवन काल में सभी व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। शिविर में पंचवटी परिवार की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान करने वाली महिलाओं में आरती सिंह, विनीता जैन, अनीता राजगढ़िया, निधि मित्तल, नीतू मित्तल एवं नेहा अग्रवाल थी। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, उमेश राजगढ़िया, विकास अग्रवाल, दीपक खंडेलवाल, दीपक अग्रवाल, भरत गोयल, हरीश चौधरी, राजू अग्रवाल, पंचवटी परिवार से अध्यक्ष मकेश्वर प्रसाद, सचिव राजेश सिन्हा, मोहन झा, गोविंद अग्रवाल, नीतीश गुप्ता, अमृत अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मृत्युंजय सिंह, विमल अग्रवाल, मोती लाल अग्रवाल उपस्थित थे।