हिंदू संगठनों ने सिनेमाघरों से किया “द कश्मीर फाइल” प्रदर्शित करने का आग्रह

रामगढ़जिले के तमाम हिंदू संगठन के युवाओं ने हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिश्रा की अगुआई में रामगढ़ स्थित राजीव पिक्चर पैलेस और न्यू शांति सिनेमा के प्रबंधकों से मिलकर कश्मीर में हुए कश्मीरी युवाओं की हत्या पर आधारित फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को प्रदर्शित करने का मांग किया है।

प्रतिनिधिमंडल ने पूरे देश के युवाओं से इस सच्ची घटना पर आधारित फिल्म को सिनेमा हॉल में आकर देखने की गुजारिश भी की है। जिससे सच्ची घटनाओं पर फिल्म बनाने वाले निर्माताओं का उत्साह वर्धन हो सके। आग्रह करने वालों में मुख्य रूप से बिक्की बाबा, मनोज सिंह, सोनू मोदी, सुभम कुमार, अजय गुप्ता,इश्वर रविदास, मनीष अग्रवाल, विनोद कुमार, लालू गुप्ता, सौरव साव, बाल्मीकि यादव, अजय गुप्ता हरधार महतो,गुड़ु महतो सहित हिन्दू संगठन के दर्जजनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।