रामगढ़: आगामी होली एवं शब-ए-बरात पर्व के मद्देनजर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन की अध्यक्षता में रामगढ़ थाना रामगढ़ में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने होली एवं शबे बारात पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए शांति समिति के सभी सदस्यों से सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारियों को नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष रुप से ध्यान रखने का निर्देश दिया वहीं अनुमंडल पदाधिकारी में पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर नजर रखने एवं किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर त्वरित उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने वर्तमान में कोरोना से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पर्व के आयोजन को लेकर कई निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ थाना प्रभारी रामगढ़ शांति समिति के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।