गिद्दी: भाजपा कार्यकर्ताओं ने चार राज्यों में भाजपा की शानदार जीत पर जोगा चौक में खुशी मनायी एवं एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर जश्न मनाया गया। साथ ही फटाका फोड़ी गयी तथा मिठाई बांटी गयी। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला मंत्री सेवलाल महतो, डाड़ी मंडल महा मंत्री गुलचंद महतो,सर्वेश कुमार सिंह, भाजपा नेता मंगलदेव मेहतो, युवा महा मंत्री सुदय कुमार महतो, दिलीप कुमार महतो, मिठु महतो, रामा सिंह, सुरेश महतो, रोहित महतो, केतर महतो, गोपाल महतो, हरिचरण पटेल, संजय सिंह, सरजु महतो, राजु महतो, तपेश्वर महतो एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।