Breaking News

पलामू में किन्नरों पर जानलेवा हमला, दो जख्मी

  • हमला करने वाले को किन्नरों ने पुलिस के हवाले किया
  • पुलिस ने दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज में कराया

मेदिनीनगर: भारत में किन्नरों का एक अलग इतिहास रहा है। ये लोग हमेशा से ही मांग खाकर अपना जीवन यापन करते हैं। इसी दौरान होली के पूर्व किन्नरों का एक समूह मेदिनीनगर शहर में घूम घूम कर दुकानदारों एवं अन्य लोगों से बहला-फुसलाकर बक्शीश लेने का काम विगत कई दिनों से करते आ रहे हैं। इस दौरान शनिवार को पांच मुहान स्थित सीमा कटपीस गली में किन्नर एक टेलर दुकान में घुसकर बख्शीश मांगने का काम कर रहे थे। इसी बीच दुकानदार एवं किन्नर के बीच बहसाबहसी हो गई। जिसमें दुकानदार ने कैंची चला दिया। जिससे दो किन्नरों का हाथ कट गया। काफी लहूलुहान होने के बाद अन्य किन्नर यह हादसा देखकर भड़क उठे।  दुकानदार को पकड़ कर लपड थप्पड़ करते हुए शहर थाना को सौंप दिया।

 

इधर शहर थाना पुलिस ने जख्मी किन्नर आलिया सिंह,नेहा किन्नर को इलाज के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज में ले जाकर इलाज कराया। किन्नर आलिया सिंह ने बताया कि जब हम लोग उस दुकान में पैसे मांगने के लिए गए। तो दुकानदार ने कहा कि हम लोग मुसलमान हैं पैसा क्यों दें, इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और दुकानदार ने हम लोगों के ऊपर कैंची चला दिया। इस घटना में मेरा मंगलसूत्र एवं कुछ पैसे गायब हो गए। इस संबंध में शहर थाना प्रभारी अरुण महथा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शहर थाना में दिव्या किन्नर, हुस्ना किन्नर,सकीना कीनन एवं रिंकी किन्नर के साथ ही साथ इन लोगों के एक ढोलकिया भी थाना में मौजूद है।