पतरातू (रामगढ़)। आज शनिवार को बिरसा मार्किट स्थित शिव मन्दिर के प्रांगण में अखिल भारतीय नाई समाज समिती के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश कुमार ठाकुर उपाध्यक्ष ने और संचालन बसंत ठाकुर ने किया।
होली मिलन समारोह में सभी एक दूसरे को अबीर लगा कर तथा मिठाई खिलाकर कर मनाया गया। वहीं पर पारकेश्वर ठाकुर के द्वारा उनकी पुत्री के गायब होने की लिखित सूचना अखिल भारतीय नाई समाज समिति, पतरातू में दी गयी। जिसपर समाज के लोगों ने गंभीरता पूर्वक चर्चा किया और मदद का आश्वाशन दिया।
कार्यक्रम के अंत मे ललन ठाकुर ने मनमोहक होली गया और सभी मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव कुमार शर्मा,संजय ठाकुर, श्यामलाल ठाकुर,परमेश्वर ठाकुर, बसंत ठाकुर,मंगरा ठाकुर, सिकंदर ठाकुर,रामचंद्र ठाकुर,अमित ठाकुर,किशन कुमार, किशोरी ठाकुर, मदन ठाकुर,सरजू ठाकुर आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।