बुधबाजार दोतल्ला पंचायत में छह दिवसीय कौशल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

भुरकुंडा (रामगढ़): बुधबाजार दो तल्ला पंचायत में शनिवार को सीसीएल के सौजन्यता से कौशल विकास योजना के तहत छह दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। मुखिया लव कुमार महतो ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। बताया गया कि पंचायत के 330 लोगों को रोजगार और स्वरोजगार को लेकर संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें मुख्यतः बेकरी प्रोडक्ट और आचार निर्माण, पैकिंग और मार्केटिंग की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे प्रशिक्षुओं को रोजगार पाने में सहूलियत हो सकेगा। वहीं स्वरोजगार के लिए सरकार से सब्सिडी के साथ ऋण भी मिल पाएगा। अवसर पर रंजू सिंह, किरण सिंह, सत्यवती देवी, एलिजाबेथ डोडराय, दयामुनि मुर्मू, प्रेमी सलोनी तिर्की, आतोशी मुखर्जी, मंजू देवी, छूवी देवी, शकुंतला देवी, मीरा देवी, पिंटू सिंह सहित कई मौजूद रहे।