Breaking News

युवती की हत्या के मामले में आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

मामला बरलंगा थानाक्षेत्र के सरगडीह का 

रामगढ़ : बरलंगा थाना क्षेत्र  सरगडीह गांव में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले को लेकर एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रभा कुमारी और संतोष कुमार महतो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। 10 मार्च की देर शाम संतोष ने फोन कर टेंंट दुकान में युवती को बुलाया और शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद शादी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरु हुआ और संतोष ने प्रभा की हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया।

एसपी ने बताया कि छापेमारी दल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल से मोबाईल, कंडोम और शराब की खाली बोतल बरामद हुई है। आरोपी की मोटरसाइकिल जेएच 01 डीबी 1755 भी जब्त की गई है। बताया गया कि आरोपी ने दुष्कर्म के बाद हत्या की बात स्वीकार कर लिया है।

बताते चले की टेंट हाउस चलानेवाले संतोष महतो 10 मार्च की देर शाम युवती को टेंट की दुकान में ले गया था। जहां उसने घटना को अंजाम दिया। टेंट हाउस के गोदाम में युवती का शव फंदे से झूलता मिला था। बरलंगा थाना में कांड संख्या 03/2022 के तहत धारा 376/302/201 के तहत 11 मार्च को मामला दर्ज किया गया था। अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक, पुलिस निरीक्षक गोला विद्या शंकर, बरलंगा थाना प्रभारी अमित कुमार, गोला थाना प्रभारी सिंद्धांत, सअनि अखिलेश सिंह सहित बरलंगा थाना पुलिस के जवान शामिल थे।