रामगढ़ । आबाद शहर को बर्बाद करना चाहते है कुछ लोग जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।रामगढ़ शहर को कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए बर्बाद करना चाहते हैं। छावनी अधिनियम 1924 में बना है।जिसके अनुसार छावनी क्षेत्र में G+1 भवन बनाने का प्रावधान है परंतु 100 साल के बाद भी इस नियम का हवाला देकर कुछ लोग शहर को उजाड़ना चाहते हैं। उनके नापाक इरादे कभी पुरा नहीं होगा। किसी भी परिस्थिति में शहर को उजाड़ने की मानसिकता रखने वाले लोगो की मानसिकता रखने वाले लोगों की मानसिकता पुरी नहीं होने देंगे । रामगढ़ शहर को बचाने के लिए हमे जितना संघर्ष करना पड़े हम संघर्ष के लिए तैयार है।
उक्त बाते भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने आज रामगढ़ स्थित होटल ट्रीट के सभागार में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के दबाव में आकर आज शहर के व्यवयसायियो को छावनी परिषद् नोटिस कर रहा है । छावनी परिषद् को भी मै चेताना चाहता हूं की बेवजह व्यवसाय वर्ग परेशान ना करे अन्यथा आपको भी नहीं बख्शा जाएगा । जहां एक ओर छावनी परिषद् अंतर्गत क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने में ओर शहर को विकसित करने में अक्षम है । सड़क टूटा हुआ है, नाली नही है।कई जगहों में कचड़े का अंबार लगा हुआ है ।तो वहीं दूसरी ओर छावनी क्षेत्र के व्यवसाईयों को नोटिस कर परेशान किया जा रहा है। जो लोग छावनी परिषद् के उपर दबाव बनाकर वायवासियो को परेशान कर रहे हैं। उनके खिलाफ हमलोग लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। जो लोग इस आंदोलन कर रहे है कि शहर को तोड़ा जाय ।वो लोग पहले सोए हुए थे क्या ,उनकी नींद आज खुली है। इतने वर्षों के बाद उनका नींद से जागना प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। वो दुर्भावना से ग्रसित होकर शहर को बर्बाद करने में लगे है । जिसे हम पूरा होने नहीं देंगे।शहर के लोगों को परेशान करना और उनका भयादोहन करना हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसी गंदी राजनीति करने वालों को हम कड़ा विरोध करते है।शहर को बचाने के लिए हमे जिस हद तक जाना पड़े हम जाने को तैयार हैं। छावनी परिषद किसी के दबाव में आकर इस तरह का नोटिस इश्यू करना उसे शोभा नहीं देता है।छावनी परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।इस मामले को लेकर बीजेपी से बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने विधानसभा में मामले को उठाकर सरकार के संज्ञान में लाया है । अगर छावनी परिषद बेसमेंट और अवैध निर्माण के नाम पर अगर करवाई करती है छावनी परिषद के साथ आर पार की लड़ाई लड़ेंगे।छावनी का बुलडोज़र को पहले हम से गुजरना पड़ेगा।ओर साथ ही जल्द ही इस मामले को लेकर देश के रक्षामंत्री से मुलाकात कर मामले से अवगत कराएंगे।प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से श्री जायसवाल के साथ खुदरा सब्ज़ी विक्रेता संघ के अध्यक्ष मोहन पांडेय, बबली सिंह, विनित यादव, पवन पटेल ,राहुल पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।