Breaking News

तनाव भरी जिंदगी में खुशियां भरते हैं रंग : मर्यादा गंभीर

रोटरी के होली मिलन में मची धूम, खूब उड़े रंग-गुलाल

फागुन के थाल से उड़ते हैं खुशियों के रंग : कांता मोदी

रांचीरोटरी क्लब रांची के द्वारा गुरुवार की देर शाम रोटरी भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मर्यादा गंभीर ने कहा कि इस तनाव भरी जिंदगी में हमें खुशी के पल तलाश करने और उसे भरपूर जीने का हर वक्त प्रयास करना चाहिए। होली का रंग खुशियां बिखेरता है। हमारा क्लब भी एक परिवार के तरह आपसी सुख-दुख के साथ समाज की सेवा में हर वक्त खड़ा है।
अध्यक्ष कांता मोदी ने कहा कि फागुन की थाल से खुशियों के रंग उड़ते हैं, जो हमारे जीवन को खुशियों से भरते हैं। उन्होंने कहा कि होली हमें आपसी गिले-शिकवे भूलकर एक हो जाने व सामाजिक भेदभाव को मिटाने का संदेश देता है।
समारोह में बड़ों और बच्चों के लिए होली पर आधारित क्विज, गेम्स, गीत, फगुआ का आयोजन किया गया, जिसमें उत्साह के साथ रोटरी सदस्य व उनके परिजन शामिल हुए। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने होली मिलन कार्यक्रम में रंग-बिरंगे फूलों की होली खेली । सभी ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। समारोह के उपरांत सभी होली के अवसर पर बनने वाले लज़ीज़ पकवानों, दही बड़ा, पुआ, सुरमई ठंढाई आदि का लुत्फ उठाया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में एन के मखीजा, जीसी सिंह, रविन्द्र चड्ढा, हेमंत गुप्ता, सुजाता गुप्ता, प्रवीण राजगढ़िया, अमित अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, संजय वाधवा, पवन जायसवाल, सुदेश वाधवा, जोगेश गम्भीर, राजीव मोदी, दीपक श्रीवास्तव, संदीप मुंजाल,  आर एस चड्ढा, सुरेश साबु, राजेश शाहदेव, मुकेश तनेजा, शालिनी सिंघानिया, शिखा अग्रवाल, सुमन साबु, गिरीश अग्रवाल, स्वेता अग्रवाल, भावना तनेजा, सरिता सिन्हा, आरना, मायसा, प्रिशा, एकलव्य, वान्या, अविशा, नताशा साहू, राहुल राजगढ़िया आदि का योगदान रहा।