मेदिनीनगर: पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर यातायात प्रभारी रुद्रानंद सरस के नेतृत्व मे शहर के कई क्षेत्रों मे रोड पे लगे दर्जनो दो पहिया वाहनों को जब्त किया गया।और कई ठेले खोमचे वालो को अपने निर्धारित स्थान पर ही ठेला को लगाने का निर्देश दिया गया।श्री सरस् ने कहा कि कई दुकानदारों को हिदायत देने के वाद भी सुधार नही हो रहा है। वैसे दुकानदारों के सामानों को अगली बार जब्त कर लिया जायेगा।बे तरतीब रोड मे वाहनो को लगाने वालो से भी अपील किया कि दोबारा पकड़े जाने पर चलान काटा जाएगा।उन्होंने कहा कि जब्त कर सभी वाहनो को शहर थाना भेजा गया। और कई अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दिया की दुबारे यदी अतिक्रमण किया गया तो सामान को जप्त कर कानुनी कार्यवाई किया जायेगा।ट्रैफिक प्रभारी श्री कहा कि लोगों को समझाने के वाद भी सुधार नही हो रहा है।उन्होंने कहा कि और सख्ती से कारवाई की जाएगी।और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। इस जमादार जगमोहन बानरा, हवलदार सन्तोष कुमार,चालक सूकेश्वर यादव सहित ट्रैफिक के कई जवान शामिल थे।