भुरकुंडा (रामगढ़)। आज 11 मार्च को जुबिली महाविद्यालय में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित की गई। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके दास ने कहा कि होली सद्भावना का एक पर्व है। यह प्रेम का संदेश देता है। इसलिए होली पर्व सभी को भाईचारगी के साथ मनाना चाहिए। इस मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर को अबीर गुलाल लगाया गया। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के दास, डा शम्भु प्रसाद,उमाशंकर पाण्डेय, प्रो आलोक कुमार, प्रो एन के तिवारी, डा महेंद्र पाण्डेय, डा एस पी पाण्डेय, डा बी रविदास,डा अरुण कुमार सिंह, डा अरुण कुमार सिंह, प्रो बालकृष्ण, प्रो राजेश कुमार,डा एस एस पाण्डेय, डा सुरेश दांंगी आदि उप्सिथत हुए।