आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ कार्यक्रम
भुरकुंडा (रामगढ़) : सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र के भुरकुंडा आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय में शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। प्रक्षेत्र में सात मार्च से 13 मार्च तक चलाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रक्तदान कैंप का शुभारंभ सीसीएल बरकासयाल के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने विधिवत फीता काटकर किया। महाप्रबंधक ने स्वयं रक्तदान कर कैंप की शुरुआत की।
महाप्रबंधक अमरेश कुमार ने कहा कि रक्तदान से हम दूसरों को जीवन दे सकते हैं। ऐसे शिविरों के आयोजन से रक्तदान करने के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ती है।
कैंप में कई लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। अवसर पर एसओपी आरआर श्रीवास्तव, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी एचके सिंह, एरिया फाइनेंस मैनेजर देवव्रत गुप्ता, मैनेजर पर्सनल एसके चौबे, नोडल सीएसआर ऋषभ, जेपी सिंह, शशि कुमार दुसाध, फहद जाफरी, गुरजीत सिंह, शोभा जैतून कुजुर, विनीत अरोड़ा, अंकित शर्मा सहित कई मौजूद थे।