Breaking News

प्रेस क्लब अध्यक्ष उमेश प्रताप व मिथिलेश कुमार मिश्रा का बड़कागांव में हुआ भव्य स्वागत

बड़कागांव संवाददाता

प्रेस क्लब हजारीबाग की बैठक को सफल बनाने को लेकर प्रेस क्लब अध्यक्ष उमेश प्रताप व वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश कुमार मिश्रा बड़कागांव पहुंचे। जिन्हे बड़कागांव के पत्रकारों ने बुके देकर स्वागत किया। तत्पश्चात, राहुल इंटरप्राइजेज के प्रांगण में पत्रकार उग्रसेन गिरी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में आगामी 13 मार्च को जिला प्लस टू विद्यालय सभागार में बैठक को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष उमेश प्रताप ने कहा कि पूरे जिले के पत्रकारों को एक मंच पर लाकर एक सशक्त संगठन बनाना है और लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत हम सभी पत्रकारों को एक मंच पर आना ही होगा। मिथिलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि जिले भर के पत्रकारों को एक मंच पर लाने का सफल प्रयास हम सभी को करना है और पत्रकारिता जगत को एक नए आयाम गढ़ना है। इसके तहत प्रत्येक प्रखंड में जाकर, प्रखंड के पत्रकारों से रूबरू होने का मौका है। बैठक में उग्रसेन गिरी, शिव शंकर कुमार, नरेश कुमार, सदानंद शर्मा, संजय सागर, विकास रंजन ,आनंद राज, दिनकर कुशवाहा उर्फ पिंटू, रितेश ठाकुर, सहित अन्य लोग शामिल थे।