संध्या आरती में शामिल हुए कार्यकर्ता, मिठाई बांटकर दी बधाई
भुरकुंडा (रामगढ़) : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने बाद चार राज्यों में भाजपा की जीत पर भाजपा भुरकुंडा मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है। बृहस्पतिवार की शाम भुरकुंडा मेन रोड स्थित संकट मोचन मंदिर में हुई संध्या आरती में भाजपाई शामिल हुए। अवसर पर दीप प्रज्जवलित किया गया। लोगों के बीच मिठाई बांटकर जीत की बधाइयां दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का नारा “सबका साथ , सबका विकास फलीभूत हो रहा है। देशवासियों का विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री पर बढ़ता जा रहा है।
अवसर पर सुखदेव प्रसाद, योगेश दांगी, दिनेश प्रसाद, अमरेश सिंह, अनिता राय, महेंद्र सिंह, अशोक सोनी, अजय पासवान, राजेश गुप्ता, सुभाष दास, सलिल मोहन सिन्हा, प्रह्लाद पांडेय, अवीतेश सिंह, विजय सिंह, राजेश सोनी, अभिषेक मिश्रा, संतन सिंह, अखिलेश टोप्पो, बाबूलाल नायक, रीना देवी, देव कुमार सिंह, सूरज शर्मा, जनार्दन सिंह, लल्लन राय सहित कई मौजूद रहे।