Breaking News

रासायनिक आपदा से बचाव हेतु एनडीआरएफ ने किया मौक ड्रिल

मेदिनीनगर: रेहला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड में गुरुवार को 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के तरफ से गैस के रिसाव की दुर्घटना से निपटने पर आधारित एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया।इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ और ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ रेहला थाना व अग्निशमन सेवा के सुरक्षाकर्मियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।मॉक ड्रिल के दौरान गैस रिसाव होने पर लोगों को कैसे सुरक्षित निकाला जाए,उन्हें कैसे फर्स्ट एड मुहैया कराया जाये,कंपनी में फंसे लोगों को कैसे सुरक्षित स्थान पर सुरक्षित इकट्ठा किया जाये,कैसे गैस रिसाव को सील किया जाये इस पर अभ्यास किया गया।इस दौरान एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों ने प्लांट से पीड़ित लोगों को सुरक्षित निकालने,अस्पताल पूर्व चिकित्सा मुहैया कराने तथा गैस के रिसाव को रोकने का ऑनसाइट अभ्यास किया।9वीं बटालियन एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सरोज व शहनवाज आलम ने किया।इस अवसर पर रेहला थाना प्रभारी,आपदा प्रबंधन अधिकारी जयरामसिंह,प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी अमरजीत सिंह,ग्रासिम इंडस्ट्रीज के रेहला यूनिट हेड सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।जिन्होंने पूरे मॉक ड्रिल को बहुत ही ध्यान से देखा.ग्रासिम इंडस्ट्रीज मॉक ड्रिल के पश्चात एनडीआरएफ द्वारा आदित्य बीड़ला पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच फर्स्ट एड के इस्तेमाल के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया।