आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधाएं मिलेगी: उपायुक्त
पलामू जिले में उग्रवादियों की पकड़ काफी कम हुई है: एसपी
मेदिनीनगर। पलामू पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए संघर्ष करती रहती है।वही टीपीसी के एरिया कमांडर अभय जी उर्फ सिकंदर यादव 3.15 बोल्ट एक्शन राइफल एवं गोली के साथ उपायुक्त एवं एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
एरिया कमांडर अभय जी ने बताया कि अपने गोतिया परिवार से जमीनी विवाद के कारण नक्सली संगठन में शामिल हुआ था।इसके बाद जमीन का निपटारा किया। उन्होंने कहा कि 2014 में टीएसपीसी के निशान जी के दस्ता में शामिल होकर कई घटनाओं को अंजाम दिया।साथियों के साथ मिलकर ग्रामीण बैंक रंका बैंक मैनेजर का अपहरण किया।वर्ष 2015 में रोशन जी के साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दिया।वर्ष 2016 मुसुरमू गाँव के मोहन यादव के घर गोली चलाया था। वर्ष 2017 में चोवाचटान ढोलमन्द्री जंगल में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ हुआ था।जिसमें दस्ता के रजनीकांत मारे गए थे। जून 2017 में रामगढ़ थाना क्षेत्र के कांचन जंगल में भ्रमण शील थे उसी समय हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।उसके बाद जून 2021 में जेल से निकलने के बाद सोनू यादव,विशाल चौधरी,मुन्ना लोहरा ,छोटू कोरबा ,राजेश कोरबा के साथ मिलकर टीएसपीसी दस्ता को चलाने लगे ।और रामगढ़ ,चैनपुर ,रमकंडा, रंका थाना क्षेत्र के ठेकेदारों ,व्यवसायियों के साथ भट्ठा मालिक को डरा धमका कर लेवी वसूलने लगे ।इसके बाद नवंबर 2021 में चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ गांव स्थित क्रशर मालिकों से लेवी की मांग किया गया ।नहीं देने पर कर्सर मालीक राकेश सिंह ,दिलीप प्रसाद, राजू प्रसाद ,के कर्सर में आग लगा दिया गया ।इसके बाद 22 नवंबर को रामगढ़ थाना क्षेत्र के लमटी गांव में मांइस का काम रुकवाया। इसके बाद 27 जनवरी 2022 को पुलिस पार्टी के साथ मुसरमु जंगल में मुठभेड़ हुआ था। जिसमें ननका यादव, कैला यादव ,मदन यादव पकड़े गए थे ।बाकी भागने में सफल रहे थे ।अभय जी ने बताया कि पत्नी के दबाव एवं पुलिस के दबाव में आकर तथा डीआईजी राजकुमार लकड़ा से बात कर झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं ।उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि झारखंड सरकार के पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा ।साथ ही कोई परेशानी होगी तो प्रशासन इनके साथ खड़ा रहेगा ।एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पलामू में नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है ।साथ ही साथ झारखंड सरकार के पुनर्वास नीति का लाभ लेने के लिए नक्सलियों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें समर्पण कराने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप अभय जी आत्मसमर्पण किए हैं ।उन्होंने कहा कि पलामू में नक्सली अब काफी कमजोर हो चुके हैं। बहुत पकड़े गए हैं ।तो कुछ लोग आत्मसमर्पण किए हैं। तो कुछ नक्सली मुठभेड़ में मार गिराए गए हैं। उन्होंने नक्सलियों से आग्रह करते हुए कहा कि समाज के मुख्यधारा से जुड़ कर समाज का काम करें ।पुलिस आपके साथ सदैव खड़ी है। प्रेस वार्ता में अभियान एसपी अरविंद मिश्रा ,चैनपुर इंस्पेक्टर तुलसीदास मुंडा ,चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता व अन्य शामिल थे।