रामगढ़। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति झारखंड सरकार के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने आज यहां कहा कि देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कि 4 राज्यों यानि उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड, मणिपुर एवं गोवा की पुनः प्रचंड जीत के लिए देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के गृहमंत्री अमित शाह,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी वरिष्ठ नेताओं तथा भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामना दिया है।
श्री प्रसाद ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याणकारी योजनाओं, कोरोना काल में सभी को मुफ्त वैक्सीन और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा “सेवा ही संगठन” अभियान के माध्यम से गरीबों के दरवाजे तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने का परिणाम है। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किए जा रहे विकास उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,मणिपुर एवं गोवा के मुख्यमंत्रियों द्वारा कानून का राज स्थापित करने के लिए भी जनता ने वोट दिया है।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में रूस -यूक्रेन में छिड़े युद्ध काल के दौरान करीब 18 हजार छात्रों को सुरक्षित भारत लाना सामान्य बात नहीं है, इसे देश की जनता ने सराहा है। इस कार्य से मोदी जी पुनः विश्व पटल पर छा गए हैं । एक बार फिर चारों राज्यों की जनता ने मोदी जी पर विश्वास व्यक्त किया है । श्री प्रसाद ने विधानसभा के चुनाव में सभी विजयी प्रत्याशियों और वहां की देवतुल्य जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।