शहीद मंजूरूल हसन खां का शहादत दिवस 20 मार्च को चितरपुर में: भुनेश्वर मेहता
रामगढ़। सीपीआई जिला कार्यालय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी रामगढ़ जिला परिषद की बैठक पोचाई प्रसाद की अध्यक्षता में हुई।जिसमें मुख्य रुप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ,अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव सह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सहायक राज्य सचिव महेंद्र पाठक उपस्थित थे। कार्य रिपोर्ट जिला सचिव विष्णु कुमार के द्वारा पेश किया गया।
सर्वसम्मति से तय हुआ कि 20 मार्च को शहीद मजरूल हसन खान की 50 वा शहादत दिवस चितरपुर के कर्बला मैदान में धूमधाम से किया जाएगा। जिसमें सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों के नेतृत्व के साथी आमंत्रित हैं। राज्य में जो भी साथी शहीद हुए हैं। उनकी शहीद ज्योति उनके याद में चितरपुर पहुंचेगा । साथ ही 28 मार्च को मजदूर संगठनों के हड़ताल के समर्थन में संपूर्ण झारखंड के राष्ट्रीय एवं राज्य उच्च पथ जाम किया जाएगा। जिसमें रामगढ़ जिले के कुजू नया मोड़, गोला डी भी सी चौक एवं मत कमा चौक को बंद किया जाएगा।
मौके पर उपस्थित राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार जन विरोधी नीतियों के कारण बेतहाशा महंगाई बढ़ रही है, लोगों को जीना दूभर हो चुका है।केंद्र हो या राज्य की सरकार आम जनता की समस्या को समाधान करने में विफल रही है।इसलिए संगठन को मजबूत बनाने के लीए शाखाओं से लेकर राज्य के सम्मेलन तक कर सदस्यता नवीकरण सम्मेलन को सफल बनाने की बात कही। उन्होंने कहा मार्च से लेकर अप्रैल सभी शाखा में सम्मेलन एवं 15 मई को जिला सम्मेलन किया जाएगा। बैठक में राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ,सहायक राज्य सचिव महेंद्र पाठक ,जिला सचिव विष्णु कुमार ,सहायक जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद ,कयुम मल्लिक, दुखन महतो, मनोज महतो, रतन महतो, कुलेश्वर मेहता, बबलू उरांव, पोचाई प्रसाद ,चितरंजन महतो ,संजय गोयनका सहित कई लोग मौजूद थे।