मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत : कुंटू बाबू

रामगढ़। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सांसद-प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुण्टू बाबु ने चार राज्यों में जीत की खुशी में हर्ष व्यक्त करते हुए वहाँ की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही सभी को बधाई देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने से विकास की रफ्तार चौगुनी गति से आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी राज्य है। यहां की जनता जात-पात से ऊपर उठकर मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व पर आस्था व्यक्त किया है। देश के 5 राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चार राज्यों में जीत का परचम लहराया है। मोदी जी ने फिर एक बार देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी ताकत का एहसास करा दिया है।