केन्द्र सरकार की योजना का लाभ लेकर युवा देश निर्माण में आगे बढ़े : बीड़ी राम
मेदिनीनगर: नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन टाऊन हॉल में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि सांसद विष्णु दयाल राम उपमहापौर मंगल सिंह सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा जिला युवा पदाधिकारी अजित कुमार ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के शुभारंभ किया। सांसद बीड़ी राम ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत के युवा केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर देश निर्माण में आगे बढ़े।भारत सरकार देश के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में, तकनीकी के क्षेत्र में, रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता से लेकर हर सहायता को सुलभ रूप में मुहैया करा रही है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवाओं को कौशल विकास, खेल एवं सामाजिक समरसता को कायम रखने के लिए कई योजनाएं चला रखे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अनुसंधान फ्लोरोसिप योजना प्रतिभावान छात्रों के लिए बनाया गया है। इस योजना के तहत आईआईटी, बी टेक ,आईटीआई के क्षेत्र में नामांकन लेने की सुविधा का प्रावधान किया गया है। कौशल विकास योजना के तहत भी युवाओं को निखारने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टैंडअप इंडिया योजना में भी युवाओं को आगे बढ़ने का सुनहरा मौका है।उपमहापौर मंगल सिंह ने युवाओं में देशभक्ति की भावनाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा भारत के भविष्य हैं।देश के भविष्य को संवारने के लिए केंद्र सरकार ने नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवाओं के बीच खेल,सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे कई सामाजिक कार्यों को गांव स्तर पर क्रियान्वित करने का काम कर रही है। युवा केंद्र की योजनाओं का लाभ लेते हुए दूसरों को भी योजनाओं की जानकारी दें। लोगों को प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू किए गए युवाओं के लाभकारी योजना के बारे में जानकारी दिया।जीला युवा अधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि युवाओं के मार्गदर्शन एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए नेहरु युवा केंद्र लगातार प्रयास कर रही है। युवाओं के उत्थान के प्रति हमेशा तत्पर रहते है।कार्यक्रम की अध्यक्षता निखिल सिंह ने जबकी संचालन अक्षय कुमार ने किया।एवं समापन की घोषणा सतीश तिवारी ने किया।इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक कनक सिंह, दीक्षा सिंह,गोबिंद मेहता,मुकेश यादव,पंकज पांडे, अविनाश कुमार,अभय वर्मा,अभिषेक रवि, अन्य उपस्तिथ थे।