Breaking News

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक होटल ज्योति लोक में किया गया

मेदनीनगर: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक जिला अध्यक्ष फिरोजा उद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में की गई।बैठक में मोर्चा को मजबूत बनाने एवं 13 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात के आगमन को सफल बनाने एवं जिला कार्यसमिति की बैठक को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। फिरोज अंसारी ने कहा कि 13 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष का आगमन पलामू में पहली बार होने जा रहा है। जिनका स्वागत कार्यकर्ता गर्मजोशी के साथ करेंगे।साथ ही साथ जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला के सभी मंडल अध्यक्ष एवं जिला की पूरी टीम भाग लेगी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अरविंद गुप्ता ने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार में अल्पसंख्यकों के साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अमजद खान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मंत्री आले हसन, अली मोहम्मद, सोशल मीडिया प्रभारी समीम खान, अंजुम आरा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।