पुलिसकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

मेदिनीनगर: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन रांची के आह्वान पर पलामू जिला के सभी पुलिस आंदोलन पर रहे। पुलिस कर्मियों ने चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में काला बिल्ला लगाकर अपनी19 सूत्री मांग को पूरा करने हेतु चरणबद्ध प्रदर्शन किया।जो कि 9 मार्च से 11 मार्च तक यह आंदोलन चलेगा क्षेत्रीय मंत्री मनोज पांडे ने कहा कि पुलिस कर्मियों की मांग को मानने के लिए राज्य सरकार तैयार नहीं है।प्रदेश एसोसिएशन के लोग मुख्यमंत्री से मिलने का समय बार-बार मांग रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा समय नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की मांग लंबे समय से चलती आ रही है। जिस पर राज्य सरकार टालमटोल की नीति अपना रही है। सरकार के नीति के विरोध में यह आंदोलन पूरे झारखंड में पुलिस मेंस एसोसिएशन द्वारा चलाया जा रहा है। जिला के विभिन्न थाना के पिकेटो का दौरा पुलिस मेंस एसोसिएशन के क्षेत्रीय मंत्री मनोज पांडे, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष विक्रांत दुबे,संयुक्त मंत्री कृष्ण कुमार के द्वारा किया गया।