Breaking News

चार बच्चों के पिता ने पांच वर्षीय बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

गोला (रामगढ़) : थाना क्षेत्र के सुतरी गांव मेें 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बच्ची के परिजनों ने इसकी सूचना गोला थाना प्रभारी को दी।  मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी ने आरोपी संतोष करमाली को हिरासत में लिया। आरोपी से पूूूछताछ भी की गई। घटना के संंबंध मेें मिली जानकारी के अनुसार

बच्ची के माता-पिता मनरेगा योजना से तहत कुंंआ के निर्माण कार्य में मजदूरी करने गए थे । इसी का मौका देखते हुए आरोपी संतोष करमाली बच्ची को दुकान में नमकीन खिलाने का प्रलोभन देकर खेल मैदान की ओर ले गया। जहां उसने कुकृत्य को अंजाम दिया। घर वापस लौटने पर परिजनोंं को इसकी जानकारी मिली। थाना पहुंचकर पुलिस को घटना से अवगत कराया।  पुलिस ने कर्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया। बताया गया की आरोपी चार बच्चों का पिता हैै।