Breaking News

अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा ने इस वर्ष भी माफ किया वार्षिक शुल्क

न्यू एडमिशन के साथ पुराने विद्यार्थियों को मिलेगी राहत

भुरकुंडा (रामगढ़)। कोरोनाकाल को देखते हुए श्री अग्रसेन स्कूल,भुरकुंडा ने इस वर्ष भी वार्षिक शुल्क के साथ-साथ कंप्यूटर, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स, लैब इत्यादि मद में लगने वाले तमाम तरह के शुल्क को माफ करते हुए अभिभावकों को राहत देने की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ ही स्कूल द्वारा बच्चों की पढ़ाई सिर्फ ट्यूशन फी पर कराई जाएगी। स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि कोरोनाकाल में बिगड़े आर्थिक हालात को देखते हुए अभिभावकों के हित में यह बड़ा निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से अभिभावकों को अपने बच्चों को पढ़ाने में आर्थिक तौर पर काफी राहत होगी। श्री राजगढ़िया ने बताया कि स्कूल द्वारा कोरोनाकाल के दो वर्षों में पैसे के कारण कभी भी किसी बच्चे की पढ़ाई या परीक्षा को नहीं रोका गया। स्कूल प्रबंधन ने संकट के दौर में हर वक्त अभिभावकों और बच्चों के साथ खड़ा रहने की कोशिश की है।
स्कूल की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने कहा कि नए सत्र के लिए सभी नामांकन पर उक्त सुविधा का लाभ दिया जायेगा। जबकि स्कूल के पुराने नामांकित विद्यार्थियों को यह सुविधा लगातार मिल रही है। सभी को इस आशय का प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है। प्राचार्या ने यह भी कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चे का बकाया ट्यूशन फी सत्र की समाप्ति से पहले 31 मार्च तक जमा कर देना होगा, ताकि स्कूल प्रबंधन उन्हें यह सुविधा आगे भी जारी रख सके।