रामगढ़: आगामी होली त्योहार के मद्देनजर उपायुक्त रामगढ़, माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद, सुनील कुमार चौधरी द्वारा टीम गठित कर जिले के विभिन्न अवैध रूप से संचालित शराब अड्डों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में को गोला थाना अंतर्गत कामता बस्ती में छापामारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान करीब 2000 किलोग्राम जावा महुआ एवं करीब 200 लिटर महुआ शराब बरामद किया गया साथ ही अवैध रूप से संचालित कई शराब अड्डों को भी ध्वस्त किया गया। अवैध शराब चुलाई के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी टीम में उत्पाद पदाधिकारी, मो.गुफरान, अमित किशोर प्रसाद, अनूप प्रकाश सहित गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।