भुरकुंडा (रामगढ़) : ओपी क्षेत्र के सौंदा डी-सौंदा बस्ती मार्ग पर एक स्वीफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 6: 30 बजे के लगभग पटेलनगर निवासी आलोक अपनी कार जेएच 01 सीजेड 5503 से सौंदा डी से सौंदा बस्ती की तरफ आ रहे थे। इसी क्रम में बंद पोखरिया खदान के समीप कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढों से होते हुए झाड़ियों में जा घुसी। जेसीबी से जरिये कार को निकाला गया। घटना में चालक अशोक बाल बाल बच गये। कार को नुकसान हुआ है।