अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अनोखा उपहार
रामगढ़। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिव्यांग अनीता को चेहरे में मुस्कान लाने का प्रयास किया गया। तोड़ के पहले हजारों दिल निकल जाता है। जमाना ने माना प्यार अंधा होता है। यह कथन किसी ने सच ही कहा है। प्यार में जाति धर्म कोई बंधन नहीं होता है। ऐसा ही मामला मंगलवार को रामगढ़ रजिस्टार ऑफिस में देखने को मिला। प्यार और विश्वास एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं। इसीलिए दो प्रेमी विवाह के बंधन में बंधकर पवित्र रिश्ता का कायम करते हैं।
दिव्यांग अनीता कुमारी ने बताया कि रामगढ़ जिला के थाना चौक समीप न्यू बगीचा मैं रहती हूं। मोहल्ले के विकी कुमार सोनी भी रहते हैं। हम दोनों काफी महीनों से प्यार करते हैं। जो विक्की कुमार सोनी मेरे घर के तरफ से आने जाने समय देखते ही देखते हम दोनों में प्यार के परवान चढ़ने लगा और दोनों में बातचीत होने लगी। इससे पूर्व सलाहकार समिति के सदस्य अतहर अली को बताया उसने अपने पहल से अपने खर्चे से हम दोनों को शादी विवाह रचा दिया। इससे पूर्व मंदिर में भी शादी कर लिया हूं। जो अतहर अली का अहम रोल रहा है। मैं हमेशा शुक्रगुजार आभार प्रकट करती हूं। अतहर अली ने बताया कि मंगलवार को दोनों ने कोर्ट मैरिज किया है और जीवनसाथी के रूप में एक दूसरे को पाकर बेहद खुश भी हैं।।