श्री कृष्ण विद्या मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित

रामगढ़।  श्री कृष्ण विद्या मंदिर रामगढ़ के प्रांगण में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य जॉर्ज माइकल नीस ने सभी शिक्षिकाओं को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षक सपना चक्रवर्ती ने अपनी भावनाओं को रखा। प्राचार्य ने अपने भाषण में कहा कि दुनिया भर में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और भेदभाव को खत्म करने के लिए आज के दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
सरकार भी महिलाओं की उन्नति और विकास के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं और नीतिगत- फैसला कर रही है। फलस्वरुप महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है।
कार्यक्रम में सभी शिक्षको के अलावा शिक्षिका सपना चक्रवर्ती, अमिता सिंह, उषा गुप्ता, उषा सिंह, अनीता शर्मा, प्रियंवदा चंदेल, रेशमा सिंह, श्वेता सिंह आदि मौजूद थे।