मांडू चट्टी पंचायत के उर्दू स्कूल के प्रांगण में विश्व महिला दिवस मनाया गया

रामगढ़ : रामगढ के मांडू चट्टी पंचायत के उर्दू स्कूल के प्रांगण में विश्व महिला दिवस मंगलवार को बड़े धूम धाम से मनाया गया।इस मौके पर कार्यक्रम में भारत के प्रथम शिक्षिका महिला सावित्री बाई फुले एवम फातिमा शेख के फोटो पर माल्यार्पण कर एवं उनके विचारों पर चलने का संकल्प लेते हुए महिला दिवस मनाया गया । मौके पर पूर्व मुखिया अनीता देवी ने कहा कि इस प्रकार से आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आकर अपनी पहचान बना रही है वह साबित करता है चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है। इस मौके पर उपस्थित सभी मांडू चट्टी पंचायत के सेविका सहिया एनएम एवं उर्दू स्कूल के प्रिसिपल मारिया टोपनो सहित कुल 32 महिलाओ को सौल देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व मुखिया अनीता देवी, बालेश्वर भुइयां, मोहम्मद  आलम, जुगेश्वर महतो, धनेश्वर साहू, महेश यादव, सीटन भुइयां, सहिया साथी सबीया पांडे, शबाना आज़मी, गीता गिरी, आरती देवी, कुमकुम देवी, मंजू देवी, सरस्वती देवी, फरहाना परवीन, मुन्नी देवी, मंजू देवी, नुजहत खातून, जमूरा फातिमा, सीमा देवी, रीता देवी, सुनीता देवी, मीना देवी, मालती देवी, फूल कुमारी, एनएम संगीता कुमारी, एनएम अमृता देवी, झालो देवी, ललिता टूडू, तमन्ना परवीन, आफरीन खातून, नुसरत खातून, सलीम खातून, नसीब अकबरी खातून, आशा, निर्मला, शिक्षिका तरन्नुम परवीन, शिक्षिका बासमती देवी, रिजवाना सलिमन, कविता देवी, अर्जुन सहित सहीया, सेविका एवं शिक्षिका उपस्थित हुए।