28 मार्च को संपूर्ण झारखंड का चक्का जाम रहेगा: महेंद्र पाठक
कुज्जू(रामगढ़)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मांडू अंचल परिषद की बैठक महेन्द्र पाठक के आवास पर महिला नेत्री रबिया खातून की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य रुप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सह झारखंड राज्य के सहायक सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव विष्णु कुमार उपस्थित थे। प्रखंड में सदस्यता अभियान एवं सदस्यता नवीकरण पर चर्चा की गई ,20 मार्च को शहीद मजरूल हसन खान के 50 वा शहादत दिवस समारोह चितरपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें मांडू प्रखंड से सैकड़ों मोटरसाइकिल की जत्था एवं शहीद एसडी शर्मा उन शहीद बालेश्वर महतो की शहीद ज्योति कलश चितरपुर के लिए रवाना होगा। 28, 29 मार्च को श्रमिक संगठनों के आम हड़ताल के समर्थन में किसान संगठनों एवं पार्टी के लोग राज्य के तमाम राष्ट्रीय उच्च पथ एवं राज्य पथ को जाम करेंगे, कुजू के नया मोड़ नेशनल हाईवे को बंद किया जाएगा, उक्त बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सह राज्य के सहायक सचिव महेंद्र पाठक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चार लेबर कोड लाकर मजदूरों को अधिकार को छिना है। एक साल से चल रहे किसान आंदोलन में तीन काला कानून को किसानों के डर से वापस लिया, लेकिन एमएसपी के नाम पर बनाए जाने वाले कमेटी अभी तक नहीं बनाई गई ,जिससे देशभर के किसानों में रोष है, राज्य की हेमंत सरकार भी अपने चुनावी वादे में कहा था कि गैरमजरूआ जमीन के बंद पड़े रसीद को चालू किया जाएगा एवं बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, राज्य सरकार भी लोगों को ठगा है। इसीलिए किसान मजदूर की एकता बनाकर जन आंदोलन को तेज किया जाएगा ।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 17 मार्च को कुजू में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा एवं संगठन को मजबूत बनाया जाएगा। बैठक में भारतीय का कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य महेंद्र पाठक, सुशील स्वतंत्र, जिला सचिव विष्णु कुमार, सहायक जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद ,कयुम मल्लिक, कुलेश्वर मेहता ,तुलेश्वर महतो, इकबाल मिर्जा ,रबिया खातून, बबलू उराव ,प्रखंड सचिव मेवालाल, प्रसाद, तेजल महतो ,किशोरी गुप्ता, रोहन महतो ,पप्पू ठाकुर ,सराफत अंसारी, इमरान अंसारी, वीरू सिंह, सहित कई लोग मौजूद थे।