आयोग ने 27% नहीं 36 से 50% आरक्षण देने की है अनुशंसा: मूलवासी सदान मोर्चा
कहा, पिछड़ों को बर्गला रही आजसू
रांची। मूलवासी सदान मोर्चा के राष्ट्रीय सलाहकार और आन्दोलनकारी क्षितिश कुमार राय ने आजसू पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पिछड़ों की आरक्षण पर आजसू खुद कंफ्यूज है । श्री राय ने कहा कि आजसू पिछड़ों को बरगला रही है। उन्होंने कहा कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने पिछड़ी जातियों को 36से 50% आरक्षण देने की अनुशंसा राज्य सरकार से की है। पर आजसू के विधायक विधानसभा में कभी 36%आरक्षण तो कभी 27% मांग करते हैं और विधानसभा के बाहर उनके सुप्रीमो 27% पिछड़ों के लिए आरक्षण की मांग करते हैं। ऐसा करके पिछड़ों को आजसू बरगला रही है। क्षितीश कुमार राय ने कहा कि आजसू पार्टी स्पष्ट करे पिछड़ी जातियों के आरक्षण के मामले पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अनुशंसा के साथ 36 से 50% आरक्षण देने के साथ खड़ी है या फिर इससे कम 27% की मांग आजसू पार्टी की है। उन्होंने कहा कि मूलवासी सदान मोर्चा का स्पष्ट मांग है कि पिछड़ों को आबादी के अनुसार 50% आरक्षण मिले और स्थानीय नीति और नियोजन नीति खतियान के आधार पर 1932 और अंतिम सर्वे 1964 के आधार पर बने।
उन्होंने भाजपा से भी पिछड़ों के आरक्षण और स्थानीय नीति पर अपना स्टैंड क्लियर करने को कहा है। श्री राय ने कहा कि जब पिछड़ों की आरक्षण को बाबूलाल मरांडी ने 27% से घटाकर 14 किया तब सरकार में रहते हुए भी आजसू पार्टी चुप रही और अंतिम सर्वे या 1932 के खतियान को छोड़कर जब 1985 के आधार पर स्थानीय नीति बनाई गई तो पर भी सरकार में रहते हुए आजसू पार्टी चुप रही और अब1932 की बात कर रही है। श्री राय ने कहा कि आजसू पार्टी पिछड़ों और झारखण्डियों को बरगलाने का काम कर रही है। श्री राय ने कहा कि जब विधानसभा में उनके विधायक पिछड़ों के लिए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के निर्णय को लागू करने की मांग की थी तो मूलवासी सदान मोर्चा ने इसका स्वागत किया था। लेकिन आजसू पार्टी बार-बार अपना बयान बदलते रहती है। जो आजसू पार्टी के हित में कतई नहीं होगा।