लड़कों के समान लड़कियों के लिए भी उपलब्ध होंं सभी सुविधाएं : उपायुक्त
रामगढ़: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान उपायुक्त ने कहा है कि जिस प्रकार से आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आकर अपनी पहचान बना रही है वह यह साबित करता है कि चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है।
वहींं उपायुक्त ने सभी अभिभावकों से लड़कियों को भी लड़कों के समान सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने, उनके सही खानपान एवं पोषण का पूरा ध्यान रखने की अपील की है।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा है कि अगर किसी लड़की को भी समान अवसर, सही खानपान एवं उसके पोषण पर ध्यान दिया जाता है तो ना केवल उसके भविष्य के लिए यह अच्छा होता है बल्कि आने वाली पीढ़ी में भी एक बड़ा और सकारात्मक बदलाव सामने आता है।