कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ और कांग्रेस नेता अजय नाथ शहदेव हुए शामिल
रांची। आज पहाड़ी मंदिर स्थित मोहरी धर्मशाला में राष्ट्रीय युवा शक्ति का युवा मिलन समारोह संपन्न हुआ। इस मिलन समारोह में हजारों की संख्या में युवाओं ने राष्ट्रीय युवा शक्ति की विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की और संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस मिलन समारोह में राँची के सांसद संजय सेठ और कांग्रेस नेता अजयनाथ शाहदेव भी मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए।
मौके पर राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि हमारा संगठन पिछले 15 वर्षों से युवाओं के साथ जुड़कर राष्ट्रपरंपरा और राष्ट्रएकता को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है हम न सिर्फ देश के लोकपर्व 15 अगस्त और 26 जनवरी को गर्व से मनाते हैं बल्कि तिरंगे और सेना के सम्मान के लिए हमेशा खड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन पिछले कई वर्षों से देश के लिए खुद की कुर्बानी देने वाले वीर जवानों के परिवार के बेहतर जीवन के लिए लड़ाई लड़ रहा है और इस लड़ाई का ही नतीजा है कि आज सरकारें हमारे जवानों के परिवार को लेकर कुछ सकारात्मक हुई हैं, पर हमारी यह लड़ाई तबतक जारी रहेगी जबतक कि अमर जवानों के परिवार को उनका संपूर्ण हक नहीं मिल जाता।
मौके पर राष्ट्रीय युवा शक्ति के संरक्षक पंकज पाण्डेय ने कहा कि यह हमारी सेना के लिए और देश के लिए दुःख का विषय है कि देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमरजवानों को शहीद कहकर बुलाया जाता है जबकि भारतीय सेना ने कई मौकों पर शहीद शब्द पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि शहीद शब्द का प्रयोग एक खास धर्म के लोगों के लिए किया जाता है जो जेहाद करते हुए कुर्बानी देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सेना के आपत्ति के बावजूद अभीतक अमरजवानों के लिए कोई शब्द निर्धारित नहीं हुआ है जो दुःखद है और हमारा संगठन यह लड़ाई तबतक जारी रखेगा जबतक भारतीय सेना के वीर जवानों को उचित सम्मान नहीं मिल जाता।
आज के कार्यक्रम का मंचसंचालन सुनील साहू और सुमन विद ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में राघव सिंह, विशाल साहू, रोहित बरनवाल, लकी वर्मा, दीपक चौधरी, सत्यम सिंह, पंकज कुमार, उज्जवल तिर्की, पंकज कुजूर, विक्रांत, जे पी यादव, रंजन माथुर, नितेश वर्मा *आर्यन मेहता* राघव सिंह, विशाल साहू, रोहित बरनवाल, लक्की वर्मा, दीपक चौधरी, सत्यम सिंह, पंकज कुमार, उज्वल तिर्की, पंकज कुजूर, विशाल विक्रांत, आयुष भूमिहार, रिषभ सिंह। *रोहित यादव* सुभम गुप्ता, रोहन सिंह, रिक्की वर्मा, रोहित यादव, निखिल गुप्ता, सुभम सिंह, रवि यादव, विकास कुमार, विवेक पाण्डेय, छोटू यादव, शिवम सिंह, सौरभ सिन्हा, सौरभ शर्मा, बादल ठाकुर, सूरज वर्मा, रितिक शर्मा, सौरभ गोल्डेन, राजा राय, अभिषेक चौधरी, जीवन कुमार, रोहित कुमार, रोहन तिर्की, निरंजन विहारी, जय तिर्की, अमर, राहुल चौधरी, अर्श राज, मनीष जायसवाल, राणा शेखर, माणिक सिंह, गौतम सिंह राजपूत, सोनू, सत्येंद्र साव, पीयूष वर्मा, सन्नी चौधरी, रिशु चाइना, धीरज कुमार, अंकित कुमार, अजय, अभिनाश कुमार, विक्की, सोनू चौधरी, मोहन यादव, रमेश मंडल, आकाश कुमार। आयुष भूमिहार, ऋषभ सिंह सहित हजारों लोग सम्मिलित हुए।