Breaking News

जय झारखंड अभियान” से जुड़े सैकड़ो युवकों ने की 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग

समर्थन में रामगढ़ के कोठार स्थित निर्मल महतो चौक से रांची राजभवन तक साइकिल यात्रा संपन्न

रांची/रामगढ़ । आज 06 मार्च को रामगढ़ के कोठार ओभरब्रिज से रांची राजभवन तक झारखंडियों की पहचान 1932 खतियान के आधार पर स्थानीयता परिभाषित करने की मांग के समर्थन में सैकड़ों युवक के द्वारा तख्ती, टी शर्ट, झंडे अपने मांगो के बुलंद नारो के साथ 50 किलोमीटर लंबी “साइकिल यात्रा” तय करके राजभवन पहुंचे। साइकिल यात्रा को “जय झारखंड अभियान” के संयोजक सुनील कुमार महतो एवम् रामगढ़ जिला परिषद के भावी प्रत्याशी लालबिहारी महतो ने हरा गमछा की पगड़ी बांध चुटुपालू से रवाना किया।
इस बीच ओरमांझी में आशीष साहू की ओर से सभी का गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। बाद में विकास, बी आई टी मोड़ तथा बूटी में जोरदार ढंग से साइकिल सवार युवाओं का स्वागत किया गया। राँची पहुँचने पर पनेस्वर कुमार, विश्वास पटेल, पप्पू कुर्मी, , संजय महतो तथा जलेश महतो की ओर से निर्मल महतो चौक कचहरी में माल्यारपंन करते हुए,अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे झारखंडी अस्तित्व एवं पहचान की लड़ाई लड़ने वालों के हौसला अफजाई के साथ ढोल, नगाड़े, शहनाई, क्रंतिकारी.आंदोलन गीत, संगीत ,झूमर के साथ, के साथ यात्रा संपन्न हुआ।
इस साइकिल यात्रा की अगुवाई जय झारखंड अभियान कार्यक्रम के तहत किया गया जिसमें अधिवक्ता सुनील महतो, खतीयनी बोनेया बिनय बिन्नी, बेरोजगार पनेश्वर सहित पूरे जोश के साथ लोग शामिल हुए ।
यात्रा के दौरान रास्ते मे जगह जगह पर स्थानीय खतियान धारियों के द्वारा पूरे जोश उत्साह के साथ साइकिल यात्रा में शामिल आंदोलकारियों क् फूल माला , जूस से स्वागत किया गया।
स्वागत पटेल चौक में , टोल प्लाजा चुटुपालू ,ओरमांझी बाजार एवं ओरमांझी चौक , नेवरी विकास, बीआईटी मेसारा, कबूटी मोड़ , करम टोली चौक, कचहरी चौक स्थानीय लोगों ने स्वागत किया ।आज रात भर ये साइकिल यात्री अनिश्चित कालीन धारणा स्थल पर बिताएंगे पुनः सुबह साइकिल यात्रा कर वापसी के साथ झारखण्डी झारखण्डियात की भाषा संस्कृति अस्तित्व पहचान खतियान के संबंध में जनजागरूकता करते जाएंगे।