7 करोड़ की लागत से होगा स्टेडियम का निर्माण
विकास की गति, अब होगी तेज : ममता देवी
रामगढ़ विधायक ममता देवी ने किया भूमि पूजन
रामगढ़। जिला के खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों के लिए रामगढ़ के बाजार टांड़ स्थित सिद्धू कान्हू मैदान में डीएमएफटी फंड से सात करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण होगा। कार्य की शुरुआत आज रामगढ़ की विधायक श्रीमती ममता देवी द्वारा भूमि पूजन कर किया गया।ज्ञात हो कि रामगढ़ में एक भी खेल का स्टेडियम नही है।इसके लिए रामगढ़ के सभी लोग, खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों की लंबे समय से यह मांग रही है की रामगढ़ में भी एक स्टेडियम होना चाहिए जिसको ध्यान में रखते हुए जिला के डीएमएफटी फंड से जिला प्रशासन के सहयोग से विधायक श्रीमती ममता देवी के द्वारा सार्थक पहल कर स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति मिली हैं ।भूमि पूजन के अवसर पर विधायक श्रीमती ममता देवी ने कहा कि कोरोना काल के कारण विकास की गति रुक सी गई थी जो अब धीरे धीरे गति पकड़ रही है आने वाले दिनों में इसे और तेज किया जाएगा। साथ ही साथ रामगढ़ में सभी आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा और वैसी योजनाए जो वर्षों से रुकी पड़ी है उसे भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव ,जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा,रामगढ़ चेंबर के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी,रामगढ़ प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सुनील मुंडा, सुदर्शन महतो, रुपेंद्र महतो,शहजाद खान, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय साव,मन्ना मंसूरी,टिंकू खान, साजिद खान,समीर खान, आजाद सिंह, पंकज सिंह,संतोष नायक,संजु गुप्ता, धान सिंह बोदरा,पप्पू पासवान, राजन करमाली, राजा खान,अनिल मुंडा, लेखराज माहतो,कृष्णा साव, गुलाम अली, पवन राम, गौरी शंकर महतो इत्यादि उपस्थित थे।