Breaking News

विस्थापितों ने बैठक कर पीवीयूएनएल प्रबंधन के प्रति जताई नाराजगी

पतरातू(रामगढ़) : कटिया सरना काली मंदिर परिसर में पीवीयूएनएल के विस्थापित प्रभावितों की बैठक रविवार को आदित्य नारायण प्रसाद की अध्यक्षता और मोहम्ग्मद अलीम अंसारी के संचालन में हुई। बैठक में कहा गया कि एक मार्च को पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी को विस्थापितों के समस्याओं के समाधान के लिए इस सप्ताह बैठक कराने का आग्रह किया गया। इसके लिए सीईओ से मिलकर समय लेने का प्रयास भी किया गया। लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया।  इसका साफ अर्थ है कि हमारी समस्याओं के प्रति सीईओ का दृष्टिकोण बिल्कुल उपेक्षात्मक है। कहा गया कि यदि पीवीयूएनएल के द्वारा निर्माणाधीन पावर प्लांट का काम शांति पूर्वक प्रबंधन करवाना चाहता है तो इस प्रकार के उपेक्षात्मक दृष्टिकोण को छोड़ना होगा और समस्याओं को टालने के बजाय उसके समाधान के लिए सकारात्मक पहल करनी होगी।  बैठक के दौरान आगामी 25 मार्च को विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा का स्थापना दिवस मनाने की घोषणा की गयी।

 

बैठक में कुमेल उरांव, राजाराम प्रसाद, वापी मुखर्जी, प्रदीप महतो, किशोर कुमार महतो, सरोज प्रसाद, लालू महतो,  मैनेजर साहू, सुरेश साहू, कौलेश्वर महतो, भगवान सिंह, अनिल साहू, रवि मुंडा, योगेश्वर कुमार, प्रकाश कुमार, अमित कुमार, राम कुमार, अर्जुन सिंह, विकास गिरी, नरेश पाहन, जयकिशोर, मन्नू मुंडा, मिलन मुंडा, संजय गुरु, रमेश महतो, समीर आलम, दीपक कुमार, बाबूलाल महतो, राजेश महतो, रिंकू देवी, चिंता देवी, पार्वती देवी, बसंती देवी, माला देवी, शोभा देवी सहित कई मौजूद थे।