Breaking News

झारखंड सरकार की सौगात से पारा शिक्षक खुश, जताया आभार बांटी मिठाईयां

बड़कागांव संवाददात

विगत कई वर्षों से आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों की मांगे पूरी होने पर सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पारा शिक्षकों ने आभार व्यक्त किया है। पारा शिक्षकों ने सहायक अध्यापक के रूप में नया नामांकरन करने एवं वेतनमान में बढ़ोतरी करने पर खुशी जाहिर किया । शनिवार को बड़कागांव मुख्य चौक पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं ग्रामीणों के बीच मिठाई बांटकर पारा शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया।
प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शमशेर आलम ने कहा कि हम पारा शिक्षकों को सहायक अध्यापक बनाए जाने एवं मानदेय में बढ़ोतरी करने पर सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। टेट पास पारा शिक्षकों का 50% एवं प्रशिक्षित पारा शिक्षकों का 40% बढ़ोतरी हुई मानदेय सरकार के द्वारा दे दी गई है।
आभार व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष शमशेर आलम ,प्रखंड सचिव पारस प्रसाद, अवध किशोर यादव, गंगाधर लोहरा, अमृतसर राणा, जमशेद अंसारी, मोतीलाल गिरी,मजा अलवी ,कमलेश श्रीवास्तव, रवि राम जितेंद्र प्रसाद, तिलनाथ महतो, हरीनाथ महतो, कृष्ण दयाल महतो, रंजीत प्रसाद सिन्हा, देव प्रकाश, नरेश कुमार यादव, सुबोध नायक, कर्पूरी ठाकुर, वीरेंद्र कुमार, द्वारिका महतो, अशोक सिंह, बसंती हेंब्रोम, रामदुलार साव,खिरोधर ठाकुर,सुषमा कुमारी, रानी गुलनार बेगम, इंदु देवी, त्रिभुवन महतो, मेराज अंसारी ,प्रेम कुमार राणा, प्यारी तिर्की अनिरूमा तिर्की अन्य दर्जनों सहायक अध्यापक उपस्थित थे।