• आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम, पुलिस को खदेड़ा
• पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया
भुरकुंडा (रामगढ़) : भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सेंट्रल सौंंदा स्थित एकता कल्ब के समीप भुरकुंडा-सयाल मेनरोड पर रविवार की सुबह एक हाइड्रा वाहन ने एक व्यक्ति को चपेट में ले लिया। जिससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने भुरकुंडा-सयाल मार्ग को जाम कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एकता क्लब निवासी सह सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी जानकी यादव (लगभग 70 वर्ष) सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान सौंंदा से उरीमारी जा रहे हाइड्रा ने उन्हें चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शन करते हुए सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग हो रही है। वहीं सड़क जाम की सूचना पर पहुंची भुरकुंडा पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया। बताया जाता है कि पुलिस देखते ही गहमागहमी बढ़ी और पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पीसीआर वाहन को उल्टा वापस लौटना पड़ा। खबर लिखे जाने तक जाम की स्थिति बनी हुई है।
बताते चले कि बीते कुछ दिनों पूर्व यहां से थोड़ी ही दूरी पर स्थित टिपला साईडिंग के मछली मुहल्ला के निकट एक हाइवा ने दो युवको चपेट में ले लिया था। काफी हो हंगामा और मुआवजे के प्रक्रिया पूरी होने के बाद मामला शांत हुआ था। इधर आज रविवार को हुई घटना को लेकर लोग खासे आक्रोशित है।