रामगढ़: मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत शनिवार को जिले के उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2021- 22 में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशुपालन विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं यथा बकरा विकास योजना, शुकर विकास योजना, बैकयार्ड लेयर (लो इनपुट लेयर कुक्कुट पालन) की योजना, ब्रायलर कुकुटपालन (500 ब्रायलर कुकुट पालन) योजना, बतख चूजा वितरण की योजना (15 दिवसीय 15 चूजा) के लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु प्रखंड स्तरीय समिति से अनुशंसित आवेदनों पर उप विकास आयुक्त ने जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ न्यूटन तिकी सहित समिति के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि मांडू विधानसभा क्षेत्र श्री प्रदीप शर्मा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रामेश्वर चौधरी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्री शशांक शेखर मिश्रा, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी पतरातू डॉक्टर पंकज कुमार जेएसएलपीएस की जिला प्रबंधक संध्या निर्मला कुल्लू एवं प्रिया सुलेखा तिर्की सहित अन्य उपस्थित थे।*