बड़कागांव संवाददाता
क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन बड़कागांव शाखा की ओर से क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण लिमिटेड समर्थित सामाजिक विकास कार्यक्रम के तहत बड़कागांव थाना परिसर में केंट वाटर फ्यूरीफायर लगाया गया।बड़कागांव शाखा प्रबंधक रविंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि हमारी शाखा की ओर से सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत समाज के लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।। संस्था के द्वारा प्रखंड के लोगों को 19 % वार्षिक ब्याज की दर पर ऋण मुहैया कराई जाती है।इसका उद्देश्य है कि लोग ब्याज दर पर ऋण लेकर रोजगार कर सके।और स्वयं के साथ-साथ गांव समाज और देश की विकास में भागीदारी वन सके।मौके पर मुख्य रूप से बड़कागांव थाना प्रभारी गौतम कुमार, एसआई अजीत कुमार, एवं नारायण यादव, शाखा प्रबंधक रविंद्र कुमार विश्वकर्मा , क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश महतो , अविनाश ठाकुर , पिंटू कुमार साव,संतोष पासवान , प्रमोद मंडल , जितेंद्र पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।