Breaking News

करोना योद्धा आशिया खातून हुई सम्मानित

बड़कागांव संवाददाता

 समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कागांव में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन प्रसाद की अध्यक्षता में करोना महामारी में करोना योद्धा के रूप में उत्कृष्ट योगदान के लिए बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत कांडतरी कलस्टर कि सहिया साथी आशिया खातून को डॉ अविनाश कुमार के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रशस्ति पत्र असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हजारीबाग के द्वारा दिया गया।मौके पर मुख्य रूप से बीपीएल नवीन कुमार लेखपाल अशोक कुमार तरुण कुमार संजय कुमार रघुनाथ मुकेश कुमार गोस्वामी सी एच ओ गीता देवी नितेश रंजन नापो कला मुखिया प्रतिनिधि चंद्रिका साव एनएम सरिता कुमारी गायत्री कुमारी बृजेश कुमार लक्ष्मी देवी अन्नपूर्णा कुमारी आदि उपस्थित थे।