बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव वन क्षेत्र पदाधिकारी छोटेलाल साव ने वन कर्मियों के साथ गुरुवार रात लगभग 1:00 बजे छापेमारी की । छापेमारी में नवादा सुरक्षित वन क्षेत्र से लगभग 15 सखुआ लकड़ी बोटा लदा ट्रैक्टर जप्त किया गया। वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया ।रेंजर छोटे लाल साहू ने कहा कि अवैध कार्य करने वाले पर निश्चित रूप से करवाई होगी। एवं आम ग्रामीणों से अपील किया की पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधे का रहना अति अनिवार्य है ग्रामीणों को भी अपनी जिम्मेवारी को समझना चाहिए पेड़ पौधे को नहीं काटे।