प्रखंड-अंचल कार्यालय बना हुआ है भ्रष्टाचार का केंद्र: तिवारी
मेदनीनगर। तरहसी प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार ,अराजकता, घूसखोरी के विरुद्ध भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तरहसी अंचल सचिव पूरनचंद साव अनशन का अनिश्चितकालीन अनशन आज तीसरा दिन जारी है। आज मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि तरह से प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है।
आज धरना स्थल पर 25 से 30 महिलाएं जो 2 साल से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही है उनका वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, एवं विकलांग पेंशन भी नहीं बना हुआ, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आम जनता से प्रखंड कार्यालय के अंदर बिचौलियों के माध्यम से मोटी रकम का मांग किया जाता है, जैसे बकरी शेड, नाली निर्माण कार्य मनरेगा के तहत मिलने वाला कुआं, तरहसी प्रखंड कार्यालय के बगल में बना हुआ जलमिलार जो पहले से ही बना हुआ था दो ढाई लाख रुपया केवल पेंट पोचारा करके पूरा पैसा का निकासी कर लिया गया वही हाल तरहसी बाजार में बना हुआ चबूतरा का है।पूरे पलामू जिला में सबसे भ्रष्ट कार्यालय तरहसी अंचल कार्यालय बना हुआ है जहां पर वीडियो और सीओ के द्वारा बिचौलियों के माध्यम से घुसखोरी का काम करवाया जा रहा है। पीएम किसान योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले पदाधिकारी को जिला में पुरस्कृत कर इनाम दिया जा रहा। भ्रष्टाचार की जननी पूर्व की रघुवर सरकार थी जिसका खामियाजाना आम जनता भुगत रहे। हेमंत राज में अफसर और पदाधिकारी बेलगाम हो गए हैं। जमीन के रसीद काटने और मोटेशन कराने के खेलिए ऑनलाइन और ऑफलाइन के चक्कर में प्रतिदिन आम जनता को दौड़ाया जाता है ताकि वह थक हार कर मोटी रकम देकर अपना काम करा सके।
अनशन के तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग से लोग आकर पूरन चंद साव स्वास्थ्य जांच लिया जहां पर उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक अनशन जारी रहेगा। अनशन स्थल पर राज्य कमेटी सदस्य मनाजिरूल हक, युगल पाल, बीएन सिंह, इजहार अली हैदर, भोला साव, वीरेंद्र सिंह, कुंती देवी, किरपन देवी,लखपतिया देवी,बुधन मिस्त्री,घुनरी देवी,पानपति देवी,बसंत साव,कुसमरी देवी सतदेव पाठक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।