रामगढ़। अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले के कुल 12 जगहों को चिन्हित करते हुए वहां चेक नाके स्थापित किए गए हैं वहीं चेक नाकों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस की प्रतिनियुक्ति करते हुए उन्हें अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में बृहस्पतिवार रात 2:00 बजे के करीब जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद ने रामगढ़ जिला अंतर्गत आलोक स्टील, आरा कांटा नंबर 4, सीसीएल नईसराय, झारखंड इस्पात, बाजार समिति, पापुलर साल्ट फैक्ट्री, कर्मा प्रोजेक्ट सहित अन्य क्षेत्रों में लगाए गए चेक नाकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान परिवहन पदाधिकारी ने चेक नाकों से गुजरने वाले ट्रक एवं अन्य वाहनों के कागजात, माइनिंग एवं वन सहित अन्य चालानों की जांच की।मौके पर सौरभ प्रसाद ने चेक नाकों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल को अवैध कोयले के उठाव एवं तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की हुए उनका मनोबल बढ़ाया।