रामगढ़। जिला समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने खनन टास्क फोर्स की पिछली बैठक में अवैध मुहानों को बंद करने के विरुद्ध हुए कार्यों की अंचल एवं थानावार प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी को अवैध खनन पर विशेष ध्यान देने एवं उनके क्षेत्र में प्रत्येक अवैध मुहानों को बंद कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को उनके क्षेत्र में लगाए गए चेक नाकों का नियमित रूप से निरीक्षण कर अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वही बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में स्थित चेक नाकों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य की जानकारी देने एवं वन एवं खनन चालान सहित सभी तरह के दस्तावेजों की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उप अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर अवैध मुहानों सहित अवैध खनन के विरुद्ध कार्य करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।