दीवार और लोहे के गेट पर लगी गोलियां, दहशत में लोग
संवाददाता
गिद्दी: रेलीगढ़ा एक्सवेशन के समीप अवस्थित रेलीगढ़ा कांटा घर में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक अज्ञात अपराधियों द्वारा दर्जनों राउंड गोलियों की अंधाधुंध बौछार की गयी। गोलियां बाहर के दीवार और लोहे की गेट पर लगी। फायरिंग के समय काँटा घर में 3 सीसीएल कर्मी और एक प्राइवेट कर्मचारी मौजूद थें।वेलोग अंदर थें इसीलिए कोई जान माल की हानि नहीं हुई.तमाम लोग टेबल के नीचे छिपकर अपने को बचाया। लोगों में इस घटना से दहशत है। गोली चलने की घटना की सुचना के उपरान्त गिद्दी थाना गिद्दी प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू मौके पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों का दल मंकी कैप पहनकर दो बाइक पर सवार होकर तीन लोग रेलीगड़ा कांटा घर के सामने पहुंचे, यहां कांटा घर के बाहर सुरक्षाकर्मी को तमंचे का भय दिखाया। जिसके बाद सुरक्षाकर्मी अपनी जान- माल की रक्षा के लिए भाग खड़ा हुआ। देखते ही देखते अपराधियों ने दर्जनों ताबड़तोड़ फायरिंग हवा में और तकरीबन उतनी ही फायरिंग रेलीगढ़ा कांटा के बंद दरवाजे की ओर किया। जिसमें कांटा घर के दरवाजे पर और बगल की दीवारों पर गोलियों के कई निशान बन गए।
इस संबंध में थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू ने बताया कि अपराधिक वारदात की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी देंगे। इसके लिए हम अधिकृत नहीं हैं। हालांकि पुलिसिया कार्रवाई की जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद हजारीबाग बड़कागांव डीएसपी रात में ही घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही दूसरे दिन भी घटना को लेकर पुलिसिया कार्रवाई की गतिविधि और कई दिशा-निर्देश गिद्दी पुलिस को दिए गए। विदित हो कि करीब 9 माह पूर्व रेलीगढ़ा कांटा घर के सामने उग्रवादियों के नाम से भी पोस्टरबाजी की गई थी। लेवि की वसूली को लेकर ऐसी वारदात को अंजाम दिया जाता रहा है, पर गिद्दी थाना प्रभारी द्वारा इस घटना को उग्रवादी घटना मानने से साफतौर पर इंकार किया गया है। बहरहाल घटना किस बावत की गयी है इसका खुलाशा निष्पक्ष जांच के बाद ही होने की उम्मीद जताई जा रही है।